मुजफ्फरपुर, अगस्त 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी ने राज्य सरकार से अनुदानित विद्यालयों एवं संबद्ध महाविद्यालयों में कार्यरत वित्तरहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों को वेतनमान देते हुए राज्यकर्मी घोषित करने की मांग की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ को पत्र लिखकर उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा कई ऐसी घोषणाएं की गई हैं जो न सिर्फ जनकल्याणकारी हैं बल्कि राज्य के विकास में अपनी भागीदारी दे रहे लोगों के प्रति सरकार की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित करती है। चाहे वह आशा, ममता, जीविका कार्यकर्ता हों, स्कूलों में कार्यरत रसोइया, रात्री प्रहरी, शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक हों सभी के मानदेय में सम्मानजनक बढ़ोतरी की गई है। यह सराहनीय पहल है। राज्य के संबद्ध कॉल...