आरा, सितम्बर 30 -- आरा। वित्तरहित शिक्षक संघ वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार ने बिहार राज्य अंतर्गत वित्त रहित शिक्षण संस्थानों और उसमें कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों के लिए बनाई गई कमेटी पर सवाल उठाया है। कहा कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। कहा कि इस मामले पर डॉ सुबोध प्रताप सिंह, डॉ पसुराम सिंह, डॉ योगेंद्र राय, प्रो शैलेंद्र कुमार, प्रो हरेराम ठाकुर एवं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के चारों जिलों के विभिन्न महाविद्यालयों से आये साथियों के साथ समीक्षा की गई। सभी ने एक स्वर में इस पर कड़ा विरोध जताया। डॉ कुमार ने बताया कि यह कमिटी बनाना लॉलीपॉप है। इसमें सभी नौकरशाह हैं और एक भी जन प्रतिनिधि या शिक्षक प्रतिनिधि नहीं है, जो हमा...