छपरा, फरवरी 7 -- छपरा, एक संवाददाता। विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय व रिविलगंज प्रखंड के प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ राहुल राज ने वित्तरहित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों की समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से पटना में मुलाकात की। उन्होंने बताया कि सारण जिला सहित पूरे राज्य के वित्तरहित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने शिक्षा मंत्री से वित्तरहित महाविद्यालयों के लंबित अनुदान राशि को अविलंब भुगतान करवाने की मांग भी की ताकि स्थितियों में शीघ्र अतिशीघ्र विकास लाया जा सके। इसके साथ ही मंत्री के साथ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। डॉ० राहुल राज ने बताया कि काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई तथा उन्होंने हमारी बातों को ध्यान से सुना। नेताद्वय ने बताया कि सरकार ...