पटना, नवम्बर 3 -- राज्य में 200 से अधिक वित्तरहित डिग्री कॉलेजों को अनुदान मिलने में देरी तय है। पिछली बार वित्त रहित डिग्री कॉलेजों को जो अनुदान राशि दी गई थी, उसकी पूरी उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है। शिक्षा विभाग लगातार पत्र भेज कर उपयोगिता प्रमाण पत्र मांगा है। चेतावनी भी दी है कि उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर शैक्षणिक सत्र 2015-18 की अनुदान राशि जारी नहीं होगी। शिक्षा विभाग ने जल्द शेष उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने के लिए कहा है। शिक्षा विभाग ने कुछ माह पूर्व शैक्षणिक सत्र 2014-17 के लिए लगभग 200 वित्तरहित डिग्री कॉलेजों को अनुदान राशि भेजी थी। संबंधित कॉलेज के शिक्षकों और गैर शैक्षणिक कर्मियों को अनुदान राशि से वेतन भुगतान करने के बाद पूरी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को दिया जाना था। लेकिन अभी तक आधी-अधूरी ही उपयोगिता प्रमाण पत्र ...