सीवान, जुलाई 19 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के दरोगा प्रसाद राय कॉलेज परिसर में जिले के अनुदानित डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज व माध्यमिक स्कूल कर्मियों की बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक में वित्तरहित कर्मी पटना में मुख्यमंत्री का घेराव व जेल भरो आंदोलन करने का निर्णय लिया। बैठक में जिला में स्थित वित्तानुदानित संस्थाओं के कर्मियों ने सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया। कर्मियों ने सरकार से शिक्षा समिति की अनुशंसा को अविलंब लागू करने व वित्तनुदानित कर्मियों के साथ न्याय करने की अपील की। आंदोलन को सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर टीम गठित की गई। तय हुआ कि सक्रिय कर्मी सभी डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज व माध्यमिक स्कूल में जाकर लोगों से संपर्क करेंगे। शिक्षा समिति की अनुशंसा लागू कराने के उद्देश्य से सभी जनप्रतिनिधियों, मंत्री, सांसद, विधायक व विधान ...