मोतिहारी, अक्टूबर 4 -- सुगौली, निप्र। सरयू प्रसाद नायक महाविद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को महाविद्यालय के कर्मचारियों ने बिहार सरकार द्वारा 30 सितंबर को वित्तरहित संस्थानों के कर्मचारियों के लिए लाए गये अध्यादेश का विरोध करते हुए उसकी प्रति को जलाया और सरकार पर वित्तरहित संस्थानों के कर्मचारियों को ठगने का आरोप लगाया। महाविद्यालय के प्राचार्य मुरली प्रसाद यादव, सहित अन्य कर्मचारियों ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि 30 सितंबर को संस्थान के लिए लाए गए अध्यादेश केवल ठगने का काम किया गया है । वित्तरहित संस्थानों के कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से प्रखंड से लेकर पटना तक आवाज उठाई जाती आ रही है । विगत माह सरकार में शामिल विधान पार्षद व अन्य दल के विधान पार्षदों द्वारा हम-सब की मांग को सरकार तक पहुंचाने का काम किया...