शाहजहांपुर, जुलाई 9 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। प्रदेश सरकार के वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बुधवार को रोजा थाना क्षेत्र के अहमदपुर निवाजपुर गांव में बहुद्देशीय भवन का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद रही। मंत्री ने कहा कि यह भवन जनहित के कई कार्यों में उपयोगी साबित होगा। ग्रामीणों को एक ही स्थान पर विभिन्न सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके बाद मंत्री खन्ना ने "वृहद पौधरोपण अभियान" व "एक पेड़ मां के नाम" मुहिम के तहत ककरा काकर कुंड में पौधरोपण किया। कार्यक्रम में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, एसपी राजेश द्विवेदी, मेयर अर्चना गुप्ता, नगरायुक्त बिपिन कुमार मिश्र समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने कहा, एक पेड़ लगाना मां के आशीर्वाद जैसा है। पर्यावरण बचाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी हमारी है। हर व्यक्ति को एक पेड़...