लातेहार, फरवरी 22 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। झारखंड के राज्य वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पलामू व्याघ्र परियोजना उत्तरी प्रमंडल के सौजन्य से मंडल में गुरुवार की देर शाम हुनर से रोजगार कौशल विकास का शुभारंभ किया। वित्त मंत्री ने पलामू ब्याघ्र परियोजना उतरी प्रमंडल से संचालित 30 दिवसीय मोटरसाइकिल रिपेयरिंग प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया l इस प्रशिक्षण शिविर में मंडल डैम डूब क्षेत्र के चेमो,स्नैया, मेराल सहित आसपास के गांव के युवाओं को दो पहिया वाहन रिपेयरिंग की संपूर्ण प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके बाद उन्हें तत्काल रोजगार से जोड़ा जाएगा l प्रशिक्षण के बाद युवा स्वरोजगार एवं अन्य न्योक्ता के यहां नौकरी प्राप्त कर सकेंगे l वित्त मंत्री ने इक्को विकास समिति मंडल के द्वारा संचालित कोल्ड प्रेस सरसों तेल मिल का उद्घाटन भी किया l रॉ मटेरियल के रूप...