लखनऊ, मई 19 -- शहर के निरीक्षण पर निकले वित्तमंत्री सुरेश खन्ना को सोमवार को कहीं गंदगी का ढेर तो कहीं जलभराव मिला। घर-घर से कूड़ा न उठाने की शिकायतें भी खूब मिलीं। सरोजनीनगर द्वितीय वार्ड में समस्याएं दिखाने की लोगों में होड़ लग गई। यहां जलभराव, गंदगी व कूड़े का ढेर देख मंत्री नाराज हुए। उन्होंने अधिकारियों से सवाल किया कि बिना बारिश जल भराव क्यों। नाराज मंत्री ने जोन-5 के जेडएसओ राजेश व जोन एक के जोनल अधिकारी राजेश वर्मा का दो-दो दिन का वेतन काटने का आदेश दिया। वित्त मंत्री को नरही में खाली प्लॉटों में मलबा मिला। इस पर नाराजगी जताई। लोगों के अवैध अतिक्रमण मिले। नखनटखेड़ा रोड पर सीवर की बदहाली व गंदे पानी की समस्याएं भी लोगों ने मंत्री को दिखाई। उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र निदान का निर्देश दिया। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही...