चतरा, अक्टूबर 25 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि प्रखण्ड के बानासाडी पंचायत भवन में शुक्रवार को वितीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर बीओआई शाखा सिमरिया द्वारा आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि आरबीआई बैंक के रीजनल डायरेक्टर प्रेमरंजन सिंह, अपर आंचलिक प्रबन्धक खिरोद चंद्र साहू, अग्रणी जिला प्रबन्धक अहसन अहमद, नाबार्ड मृत्युंजय बक्शी, भोला दांगी और गौरव जायसवाल उपस्थित थे। इस दौरान अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि वितीय समावेशन संतृप्ति अभियान 7 जुलाई से लेकर 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। अभियान के तहत हर जगह में शिविर लगाकर लोगो के खातों के रि केवाईसी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और आरबीआई के द्वारा यह चार माह का त्योहार चलाया जा रहा है। इस त्योहार के माध्यम से ...