फतेहपुर, अक्टूबर 27 -- फतेहपुर। लंबे समय से चली आ रही मांगों को लेकर एलपीजी वितरकों ने आवाज बुलंद की। पहले सांकेतिक रूप से काली पट्टी बांध कर विरोध किया। वितरकों ने कहा कि एलपीजी वितरण में मिलने वाले सेवा शुल्क और होम डिलीवरी प्रभार में तत्काल वृद्धि की जाए, क्योंकि बढ़ती महंगाई व परिचालन लागत के चलते वितरकों की आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है। डीएम के माध्यम से पेट्रोलियम मंत्रालय को भेजे गए ज्ञापन भेजा। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल), हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसीएल) और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) के एलपीजी वितरकों ने सोमवार को बैठक की। दीपेश गुप्ता ने कहा, हमारे पास अब आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले दिनों में आंदोलन और तीव्र किया जाएगा। बाबूलाल ने कहा कि हम उपभो...