बाराबंकी, नवम्बर 6 -- बाराबंकी। खाद के जहां किसान एक एक बोरी के लिए परेशान हैं, वहीं साधन सहकारी समिति सुढ़ियामऊ में एक ई-रिक्शा पर 15 बोरी खाद लादी जा रही थी। जिला कृषि अधिकारी ने जांच की तो किसानों ने कहा कि यह खाद चार किसानों की है। विक्री रजिस्टर पर किसानों के हस्ताक्षर, भूमि का विवरण व मोबाइल नंबर तक दर्ज नहीं मिले। सचिव की लापरवाही मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी की गई। जिला कृषि अधिकारी राजितराम गुरुवार को साधन सहकारी समिति सुढ़ियामऊ का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान सचिव प्रदीप कुमार उर्वरक वितरण कर रहे थे। समिति के बाहर एक आटो रिक्शा पर 15 बोरी डीएपी किसान दयाराम निवासी तेलवाय द्वारा लदवाया गया था। पूछताछ में किसान ने बताया गया कि 04 लोगों द्वारा 15 बोरी डीएपी खरीदी गई है। जिनके भूमि अभिलेख का परीक्षण किया गया। अन्य उपस्थित ...