चित्रकूट, अक्टूबर 29 -- जानकारी पर हुई जांच, सात सहकारी समितियों में मिली खामियां तीन समितियों के सचिवों को नोटिस जारी, मांगा गया स्पष्टीकरण स्थानीय किसान लगा रहे लाइन, दूसरे जनपद वालों को खाद बांटी साढ़े तीन माह में करीब एक हजार बोरी खाद ले गए दूसरे जिले वाले 28 सीएचआई-07: खाद लेने के लिए इस तरह लाइन में लगी रहती महिला किसान। चित्रकूट, संवाददाता। सहकारी समितियों में एक-एक बोरी खाद के लिए किसान सुबह से लाइन लगा रहे है। खाद मिलने की उम्मीद में महिलाएं भी लाइन में लग रही है। फिर भी ज्यादातर किसानों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। खाद वितरण में शुरुआती दौर से ही सहकारी समितियों में अनियमितता किए जाने के आरोप लग रहे है। प्रशासन ने ऐसी जानकारियां मिलने पर छानबीन कराई तो गैर जनपद के साथ ही सीमा से सटे एमपी के रीवा व सतना जिले के किसानों को करीब ए...