पाकुड़, नवम्बर 13 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार ने जेएसएफसी गोदाम पाकुड़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने गोदाम में भंडारित विभिन्न मद के खाद्यान्न की गुणवत्ता, भंडारण व्यवस्था एवं वितरण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली। माह नवंबर 2025 के विरुद्ध एनएफएसए एवं ग्रीन खाद्यान्न के डोर स्टेप डिलीवरी की प्रगति के संबंध में पूछे जाने पर सहायक गोदाम प्रबंधक द्वारा बताया गया कि अब तक लगभग 85 प्रतिशत डीएसडी कार्य पूर्ण हो चुका है। उपायुक्त ने पीवीटीजी डाकिया योजना के अंतर्गत चावल की पैकिंग, गुणवत्ता एवं वितरण व्यवस्था की भी समीक्षा की और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि प्रत्येक लाभुक को समय पर उनका हक मिल सके। इ...