सासाराम, नवम्बर 19 -- बिक्रमगंज। नासरीगंज स्थित बीआरसी से संकुलों को पुस्तक और बैग सरकारी विद्यालयों के छात्रों के बीच वितरण को लेकर भेजे जा रहे हैं। लेखापाल अनिल कुमार ने बताया कि कुल 14 संकुलों में 10 को पुस्तक व बैग भेजे गए हैं। शेष चार संकुलों में जल्द भेजे जाएंगे। बताया कि कक्षा छह से आठ और नौ से 12 कक्षा के छात्रों के लिए अभ्यास पुस्तिका और बैग के साथ मासिक मैगजीन भेजी जा रही है। बीईओ अरविंद कुमार ने बताया कि सभी संकुलों में पुस्तक व बैग बड़े पैमाने पर भेजे जा रहे हैं। संबंधित संकुल के प्रधानाध्यापक जल्द पठन पाठन सामग्री व बैग छात्रों में वितरित कर बीआरसी को सूचना देंगे। कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायत मिलने पर प्रधानाध्यापक कार्रवाई के लिए तैयार रहेंगे। मौके पर शिक्षक फैजान अहमद, कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपक कुमार, नीरज कुमार आदि थे।

ह...