सिमडेगा, अप्रैल 12 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय परिसर में बकरा विकास योजना के तहत छह लाभुकों के बीच 75 प्रतिशत अनुदान पर बकरी एवं बकरा का वितरण किया गया। इस दौरान कुछ लाभुकों ने वितरण कार्य में अनियमित का आरोप लगाते हुए बकरी एवं बकरा लेने से इंकार कर दिया। लाभुकों ने आरोप लगाया कि वितरण में अनियमित बढ़ती जा रही है। चार बकरी एक बकरा के साथ लाभुकों का फोटो खींच कर सिर्फ तीन बकरी दिया जा रहा है। इधर लाभुकों के शिकायत पर मुखिया अंजना लकड़ा ने पशु चिकित्सक से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि लाभुकों को 75 प्रतिशत अनुदान पर इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। जिसमें 25 प्रतिशत अंशदान लाभुक को करना होगा। इधर पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्चना मिंज ने कहा कि बकरा विकास योजना के तहत कल 6 लाभुकों के बीच बकरा एवं बकरी का वितरण किया गया...