सीवान, सितम्बर 12 -- गुठनी, एक संवाददाता। सीएचसी में गुरुवार की सुबह सीएस श्रीनिवास प्रसाद ने औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण से सीएचसी में तैनात कर्मियो व डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। इस दौरान सीएस ने पीएचसी के प्रभारी डॉ. शब्बीर अख्तर से कई मामलों पर गहनता से पूछताछ की। उन्होंने सीएचसी में मौजूद व्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जताई। एमओआईसी को कारवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि दवा वितरण काउंटर पर तैनात कर्मी की अनुपस्थिति में कोई दूसरा चतुर्थ कर्मी दवा दे रहा है। इस पर उन्होंने एमओआईसी से इस मामले में कड़ी कारवाई करने व दवा वितरण काउंटर पर एएनएम द्वारा दवा वितरण करने का निर्देश दिया। वहीं निरीक्षण के दौरान लेबर रूम की खिड़की का शीशा टूटा हुआ, लेबर रूम में लगा एयर कंडीशनर खराब, शौचालय की सफाई, सीएचसी परिसर में साफ सफ...