शाहजहांपुर, मार्च 13 -- होली त्यौहार के अवसर पर खुशियों के उपहार के रूप में प्रदेशवासियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत जिले के उज्जवला लाभार्थियों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी कराने को सांकेतिक चैक का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का सजीव प्रसारण जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं लाभर्थियों ने विकास भवन सभागार में देखा। डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर रिफिल कार्यक्रम हुआ। तत्पश्चात जनपद के 3,62,408 उज्ज्वला लाभार्थियों में से अनीता सिरीन, अंजली, ओमश्री, प्रियंका, सुनीता, रूचि, नूरजहां, अंजुम, विमला, मानी देवी, रजनी देवी, शहाना, फरीदा बेगम सहित 120 लाभार्थियों को योजना सब्सिडी से सम्बन्धित प्रतीकात्...