सोनभद्र, अगस्त 26 -- विण्ढमगंज। दुद्धी ब्लाक के विण्ढमगंज की डॉक्टर एम श्रृया जायसवाल ने चिकित्सा के क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया है। उन्होंने साउथ कोरिया के पुषान यूनिवर्सिटी से बोन कैंसर पर पीएचडी कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर स्थानीय लोगों में काफी हर्ष है। डॉ एम श्रृया जायसवाल विण्ढमगंज के प्रतिष्ठित बाबू भगवान दास जायसवाल की पोती हैं। बाबू भगवान दास जायसवाल भारती इंटर कॉलेज और डीसीएफ दुद्धी एवं क्रय विक्रय समिति के संस्थापक सदस्यों में रहे हैं। डॉ एम श्रृया जायसवाल के पिता मनोज कुमार जायसवाल सिविल इंजीनियर और माता सोशल वर्कर हैं। एम श्रृया ने प्रारंभिक शिक्षा विण्ढमगंज से ही हासिल की है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने परिवार के लोग एवं मित्रों को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...