नई दिल्ली, जुलाई 9 -- आजकल मार्केट में कई तरह की क्रीम और सीरम मिलते हैं। जिनमे विटामिन सी, रेटिनॉल और नियासिनामाइड मिला होता है। और, ये प्रोडक्ट चेहरे के दाग-धब्बे, झुर्रियां हटाकर ग्लो लाने का दावा करते हैं। ये तीन इंग्रीडिएंट्स स्किन केयर में इस्तेमाल होते हैं। जो काफी इफेक्टिव रहते हैं। लेकिन आप कैसे जान पाएंगी कि इनमे से कौन सा इंग्रीडिएंटस आपको लगाने की जरूरत है। इस बारे में डर्मेटोलॉजिस्ट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और शेयर किया है कि विटामिन सी, नियासिनामाइड या रेटिनॉल में से कब किसका इस्तेमाल करना चाहिए।नियासिनामाइड इस इंग्रीडिएंट का नाम काफी सारे सीरम या क्रीम में लिखा होता है। इसे स्किन पर लगाने से पहले जान लें कि ये किस टाइप की स्किन के लिए अच्छा होता है। अगर आपकी स्किन ऑयली है,एक्ने होते हैं, सेंसेटिव है तो नियासिनामाइड ल...