नई दिल्ली, फरवरी 14 -- आप भी क्या अपनी त्वचा की देखभाल के लिए कुछ ऐसा खोज रही हैं, जो आपकी त्वचा को न सिर्फ डैमेज होने से बचाए बल्कि डैमेज हो चुकी त्वचा की मरम्मत भी कर दे? अगर, हां तो आपकी यह खोज विटामिन-सी पर आकर खत्म हो सकती है। यह न सिर्फ आपकी त्वचा को प्रदूषण के नुकसान से बचाएगा बल्कि दाग-धब्बों को भी चेहरे से दूर कर देगा। विटामिन-सी यानी नीबू! अरे, वाह इतना तो हम कर ही सकते हैं। अब से तो हर रोज अपने चेहरे पर नीबू घिस लिया करेंगे। अरे, रुकिए जरा। आधी-अधूरी जानकारी और प्रयोग काफी नहीं है। किसी भी चीज का पूरा फायदा लेने के लिए उसके बारे में सही और भरपूर जानकारी होना जरूरी है। जैसे विटामिन-सी का सीधा इस्तेमाल करने के बजाय उसे सीरम, मॉइस्चराइजर आदि के रूप में त्वचा पर इस्तेमाल करना बेहतर होगा। विटामिन-सी को अपनी स्किन केयर का हिस्सा बनात...