देहरादून। नवीन थलेड़ी, फरवरी 12 -- कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) योजना में विटामिन जांच के नाम पर बड़ा खेल चल रहा है। चुनिंदा पैथोलॉजी लैब के जरिये करोड़ों रुपये का बजट ठिकाने लगाया जा रहा है। आरोप है कि इस खेल में फर्जी बिलों के सहारा ईएसआई से भुगतान कराया जा रहा है। केंद्र सरकार ने कामगारों की सामाजिक सुरक्षा के लिए यह स्कीम शुरू की थी। इसके तहत 21000 रुपये मासिक वेतन वाले कामगारों और उनके आश्रितों को राज्य बीमा योजना के तहत मेडिकल कवरेज मिलता है। उत्तराखंड में ऐसे पंजीकृत कामगारों की संख्या लगभग सात लाख है। ईएसआई निदेशालय की तरफ से मेडिकल कवरेज देने के लिए राज्य में कई अस्पताल और पैथालॉजी लैब से अनुबंध किया है। इनमें कई जांचों पर सरकारी पैसा बहाया जा रहा है। खासकर, तीन पैथालॉजी लैब पर महकमा कुछ सालों से मेहरबान है। ताजुब्ब की बात यह है इ...