लखनऊ, सितम्बर 6 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। गर्भस्थ शिशु को घातक सिंड्रोम स्पाइना बिफिडा से बचाया जा सकता है। इसके लिए गर्भाधारण करने से पहले डॉक्टर की सलाह पर विटामिन की गोली का सेवन कर सकते हैं। इससे शिशु को जन्मजात बीमारी से बचा सकते हैं। यह जानकारी मुंबई के पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. संतोष जे कर्माकर ने दी। वह शनिवार को केजीएमयू पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के 27वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। शताब्दी भवन के प्रेक्षागृह में कार्यक्रम हुआ। डॉ. संतोष जे कर्माकर ने बताया कि स्पाइना बिफिडा एक न्यूरल ट्यूब दोष है, जिसमें गर्भ में बच्चे की रीढ़ की हड्डी ठीक से विकसित नहीं हो पाती है। इससे रीढ़ की हड्डी में एक गैप या छेद बन जाता है। रीढ़ की नसें बाहर निकल सकती हैं। जिससे शिशु की मांसपेशियों की कमजोरी, पैरों में लकवा और संवेदना महसूस नहीं...