देवरिया, दिसम्बर 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। बच्चों को कुपोषण और अंधता से बचाने को विटामिन-ए संपूर्ण अभियान बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने नगरीय क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमनाथ में फीता काटकर, बच्चों को विटामिन एक की खुराक पिलाकर किया। यह अभियान एक माह तक चलेगा। सीएमओ डा. अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि विटामिन-ए बच्चों की आंखों की रोशनी बनाए रखने के साथ उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। इससे बच्चे डायरिया, निमोनिया और खसरे जैसी बीमारियों से सुरक्षित रहते हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाा.ज्ञ एसके सिन्हा ने कहा कि अभियान के अंतर्गत नौ माह से पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। जनपद में कुल 4.91 बच्चों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गय...