हाथरस, जुलाई 10 -- -एक माह चलने वाले अभियान का सीएमओ ने बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर किया शुभारंभ -नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुगढ़ी पर बुधवार को सीएमओ ने बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई हाथरस। नौ जुलाई से नौ अगस्त तक एक महीने तक चलने वाले विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम का बुधवार को सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह ने नगर प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र मधुगढ़ी पर 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि अभियान जुलाई 2025 में नियमित टीकाकरण के समस्त वीएचएनडी सत्रों पर टीकाकरण के साथ-साथ 9 माह से 5 वर्ष तक के 191824 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। सीएमओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने-अपने नवजात 09 माह से 5 वर्ष तक के शिशुओं को नियमित टीकाकरण वीएचएनडी ...