सिद्धार्थ, दिसम्बर 30 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। भनवापुर ब्लॉक सभागार में सोमवार को ब्लॉक टाक्स फोर्स की बैठक हुई। इसमें एडीओ पंचायत बृजेश गुप्त ने कहा कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह, विटामिन ए संपूरक कार्यक्रम, टीकाकरण में सभी लोग सहयोग करें ताकि निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा सके। एडीओ ने कहा कि गांव में ऐसे भी परिवार हैं, जो टीकाकरण व विटामिन ए की खुराक लेने से इंकार कर रहे हैं। इंकार परिवार के लोगों को ग्राम प्रधान, सचिव, पंचायत सहायक व रोजगार सेवक के माध्यम से टीके से होने वाले लाभ को बताकर टीकाकरण के लिए प्रेरित करें, ताकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाया जा सके। अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र मणि ओझा ने बताया कि 26 दिसंबर से 28 जनवरी 2026 तक बाल स्वास्थ्य पोषण माह अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत नौ म...