बिजनौर, जुलाई 11 -- बिजनौर में विटामिन ए अनुपूरण कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है, जिसका लक्ष्य 9 माह से 5 साल तक के बच्चों में विटामिन ए की कमी को दूर करना है। यह कार्यक्रम नौ जुलाई को शुरू हुआ और आगामी नौ अगस्त तक चलेगा, जिसमें जिले के 4,33,651 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। सीएमओ कार्यालय सभागार में इस महत्वाकांक्षी अभियान की तैयारियों को लेकर दो दिन पूर्व एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें वीसीसीएम राजीव कुमार ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, कोल्डचेन हैंडलर और एआरओ सहित अन्य संबंधित कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य कार्यक्रम को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करना और यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक पात्र बच्चे तक विटामिन ए की खुराक पहुंचे। बुधवार व शनिवार को टीकाकरण दिवस पर स...