पिथौरागढ़, दिसम्बर 25 -- प्रथम विंटर कप अंडर-19 स्कूल क्रिकेट टूनामेंट में डॉनबॉस्को की टीम ने खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में डॉनबॉस्को की टीम ने तीन रनों से एसडीएस को पराजित किया। एलएसएम कैंपस मैदान में प्रथम विंटर कप अंडर -19 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर एसडीएस स्कूल ने फील्डिंग करने का फैसला लिया। डॉनबॉस्को ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 79 रन बनाए,जिसमें परीक्षित ने 17 व कार्तिक ने 12 रन बनाए। एसडीएस की ओर से राज ने चार,नवीन ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसडीएस की टीम टीम 76 रन में आउट हो गई। डॉनबॉस्को की ओर से कार्तिक परिहार ने तीन और आयुष चंद ने दो विकेट लिए। तीन रनों से जीत दर्ज कर डॉनबॉस्को ने ट्राफी अपने नाम की। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब परीक्षित व गेंदबाज का खिताब आयुष...