कोडरमा, नवम्बर 19 -- कोडरमा। सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स द्वारा आयोजित साइंस एक्ज़िबिशन में बीआर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों नमन कुमार और हिमांशु कुमार ने अपने उत्कृष्ट नवाचार और वैज्ञानिक कौशल के दम पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के निदेशक ओपी राय ने छात्रों, अभिभावकों और मार्गदर्शक शिक्षक विकास कुमार सहित सभी विज्ञान शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि स्कूल के उच्च शैक्षणिक स्तर और बच्चों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। साथ ही छात्रों को भविष्य में भी ऐसे मंचों पर अपनी प्रतिभा और निखारने के लिए प्रेरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...