भागलपुर, सितम्बर 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने मंगलवार को वार्ड 25 के छोटी खंजरपुर मकबरा के निकट 6.99 लाख रुपए की लागत से तैयार जलापूर्ति योजना का उद्घाटन किया। वहीं मकबरा स्थित धनंजय दास के घर से आंबेडकर बोरिंग होते हुए एसएम कॉलेज तक 9.14 लाख रुपए की लागत से सड़क नाला निर्माण निर्माण योजना शिलान्यास किया। विधायक ने वार्ड 25 में ही ग्वाल टोली में योजना का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर वार्ड 25 के पार्षद गोविंद बनर्जी, सिंटू कुमार राम, श्रीकांत राही रविदास, राजकुमार रजक, सरयुग दास, मनोज राम, धनंजय दास, नरेश दास, सुनील कुमार व राम राजा समेत स्थानीय निवासी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। लोगों ने काम जल्द पूरा होने की इच्छा जाहिर की। वहीं विधायक के काम की तारीफ करते हुए धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...