मऊ, फरवरी 2 -- मऊ। नगर के चन्द्रा पब्लिक स्कूल में शनिवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नन्हे-मुन्हे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि शाहीना अरशद जमाल, पूर्व चेयरमैन, नगर पालिका तथा विशिष्ट अतिथि प्रभात कुमार सिंह, सहायक श्रम आयुक्त ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय की निदेशिका डा.सुनिता पाल और प्रबन्धक एडवोकेट विजय बहादुर पाल ने अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय के संस्थापक एडवोकेट दयाराम पाल ने बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा की। कार्यक्रम में प्रधानचार्या के.सी.पीटर, उपप्रधानाचार्या सविजा जॉर्ज, कोऑर्डिनेटर कंचन सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...