अलीगढ़, फरवरी 22 -- फोटो.. अलीगढ़। मैरिस रोड स्थित कोहिनूर इंटीरियर की सेकंड फ्लोर पर शनिवार को अत्यधिक मॉड्यूलर किचन एवं वार्डरोब के आधुनिक स्टूडियो का उद्घाटन पूर्व विधायक विवेक बंसल एवं सरदार हरजीत सिंह, सरदार गुरजीत सिंह एवं सरदार परमप्रीत सिंह ने किया। कोहिनूर इंटीरियर के संचालक गगनदीप ने बताया कि लाइव स्पेस कंपनी एक बेहतरीन कंपनी है जो की मॉड्यूलर किचन की निर्माता एवं वॉर्डरोब अपने घर के अनुसार डिजाइन किए जाते हैं। कंपनी 45 दिन के अंदर डिलीवरी की गारंटी एवं 146 से ज्यादा क्वालिटी चेक पर खड़ी उतरी है। कंपनी के पास इंटीरियर डिजाइनर्स भी हैं जो ग्राहकों को उनके घर के अनुसार मॉड्यूलर किचन एवं वार्डरोब डिजाइन करके देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...