कानपुर, अप्रैल 20 -- कानपुर। जेईई में कॅरियर क्रेव के छात्रों ने सफलता का जश्न मनाया। संस्थान के निदेशक श्रवण कटियार ने बताया कि उनके संस्थान से 310 से अधिक छात्र 90 फीसदी से ज्यादा अंकों से सफल हुए। क्रिश पांडेय ने फिजिक्स में सर्वाधिक 100 परसेंटाइल प्राप्त कर संस्थान का गौरव बढ़ाया। आर्यन त्रिवेदी ने 595 वीं रैंक लाकर बड़ी सफलता पाई। क्रिश ने 664 वीं रैंक, सुयश त्रिपाठी ने 1235 पार्थ ग्रोवर ने 1645, प्रबलीन कौर बेदी ने 2227, भरत गुप्ता ने 99.79, देवाशीश त्रिपाठी ने 99.62, स्वास्तिक पांडेय ने 99.50, सुयश गुप्ता ने 99.17, अमनजीत सिंह ने 99.02, अनुजा राठी ने 99, रिषभ सिंह ने 98.87, हर्शित निगम ने 98.78, निधिश अग्रवाल ने 98.64, सनी मौर्या ने 98.62 परसेंटाइल प्राप्त किए। अब एडवांस्ड परीक्षा के लिए अलग से बैच चल रहा है। विज्ञापन 02 जेईई एक्सप...