भागलपुर, जनवरी 1 -- भागलपुर। नववर्ष को लेकर जिच्छो दुर्गा मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया। इस दौरान श्रद्धा, आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ और माता के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ हैं। मंदिर के यजमान प्रवीण सिंह ने बताया कि जिच्छो वाली माता की कृपा से हर वर्ष नई ऊर्जा और सकारात्मकता के साथ नववर्ष का शुभारंभ होता है। उन्होंने कहा कि विशेष पूजा-अर्चना के साथ नववर्ष की मंगलकामनाएं की गई। यह धार्मिक परंपरा आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...