बोकारो, अप्रैल 29 -- केडी लायंस स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में बोकारो में पहली बार अंडर 17 बालक खो-खो लीग 2025 का आयोजन प्लस 2 हाई स्कूल सेक्टर-8 ए में किया गया। इस टूर्नामेंट में झारखंड से कुल 10 टीमों ने भाग लिया। यह टूर्नामेंट लीग कम नॉकआउट आधार पर हुआ। जिसमें डीएवी इस्पात विद्यालय 2 सी बोकारो की टीम ने उपविजेता यू के क्लब धनबाद को एक पारी व 7 अंक से हराकर विजेता बनी। तृतीय स्थान पर प्लेग्रांउड क्लब हजारीबाग की टीम रही। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विरंची नारायण मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि लगभग 130 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रथम पुरस्कार के लिएRs.5 हजार रूपया नगद राशि व द्वितीय पुरस्कार 3500 रूपया का नगद प्रोत्साहन दिया गया। इस अवसर पर मैच रेफरी प्रवीण,अम्पायर नीखिल, विकास, टाईमकीपर आकाश, स्कोरर राहुल व हर्ष कुमार राज...