मुजफ्फरपुर, मार्च 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीएमपी-6 रोड में स्थित प्रिस्टाईन चिल्ड्रेंस हाईस्कूल में मंगलवार को विज्ञान, कला तथा क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय के संचालक बीएल लाहौरी ने किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी के लिए विद्यालय, पढ़ाई के साथ उनकी प्रतिभा निखारने के लिए सबसे उपयुक्त स्थान होता है। स्कूल के प्रबंधक शरत लाहौरी ने कहा कि हमारा निरंतर प्रयास रहता है कि विद्यार्थी विज्ञान और कला के क्षेत्र में नई सोच के साथ आगे बढ़ें और अपने विचारों को व्यवहारिक अभ्यास में लाने की कोशिश करें। प्रर्दशनी में कक्षा 3 से 12 तक के बच्चों ने विज्ञान, कला तथा क्राफ्ट पर आधारित विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किये। मौके पर प्रिंसिपल मिथिलेश कुमार, विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका एवं ऑफिस स्टॉफ उपस्थित ...