पूर्णिया, जनवरी 13 -- पूर्णिया। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन नर्सिंग कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनायी गयी। मुख्य अतिथि कॉलेज की निदेशिका नूतन गुप्ता ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर निदेशिका ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि विवेकानंद जी ने अल्पायु में ही आध्यात्म एवं दर्शन पर काफी मजबूत पकड़ बनायीं थी। स्वामी विवेकानंद जी वैश्विक मंच पर भारतीय संस्कृति की सुगंध बिखेरते रहे। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने आप को समाज के लिए समर्पित भाव से तैयार रहने की आवश्यकता है। एक चिकित्सक या चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ा हुआ किसी भी व्यक्ति को दिन-रात नहीं देखना होता, केवल सेवा भाव स...