पूर्णिया, दिसम्बर 26 -- पूर्णिया। न्यू माउण्ट कॉर्मेल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस का पर्व मनाया गया। विद्यालय के निदेशक उदय शंकर प्रसाद सिंह एवं सीमा देवी की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके मार्गदर्शन, सहयोग और प्रेरणा से कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान मिला। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरव कुमार के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के शिक्षकों जगन्नाथ झा, काशी झा, प्रिया, रिचु, दीपक कुमार झा, राहुल झा, अशोक ठाकुर, अरविंद मिश्रा, साधना देवी, ज्योति मैम, सुमन मैम सहित सभी शिक्षकों का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सांता क्लॉज़ की एंट्री रही, जिसे देखकर बच्चे बेहद उत्साहित हो गए। सांता क्लॉज़ ने बच्चों के बीच उपहार वितरण किया, बच्चों के साथ नृत्य किया, तथा बच्चों के साथ सा...