प्रयागराज, जनवरी 20 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से जारी विज्ञापन संख्या-51 को निरस्त कर नए सिरे से विज्ञापन जारी करने की मांग को लेकर मंगलवार को प्रतियोगी छात्रों ने आयोग कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि इस विज्ञापन को जारी हुए तीन वर्ष से अधिक समय बीत चुका है, जबकि आयोगीय नियमों के अनुसार निर्धारित अवधि में भर्ती प्रक्रिया पूरी न होने पर विज्ञापन निरस्त कर नया विज्ञापन जारी किया जाना चाहिए। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने यह भी मांग की कि विज्ञापन संख्या 51 एवं 52 को संयुक्त कर नया विज्ञापन जारी किया जाए, जिससे अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को आवेदन का अवसर मिल सके और चयन प्रक्रिया पारदर्शी एवं न्यायसंगत बने। छात्रों ने बताया कि दिसंबर 2022 के बाद नेट उत्तीर्ण हजारों अभ्यर्थी वर्त...