बोकारो, अप्रैल 23 -- बिरसा विकास आईटीआई मे बुधवार 23 अप्रैल को देश के विश्वस्त्रीय नामी कंपनियों मे से एक एलएंनटी कांचीपुरम कि ओर से कॅम्पस सेलेक्शन का आयोजन किया जाना है। इस कंपनी का नेटवर्क देश ही नहीं विदेशो में भी फैला हुआ है जिसमे आई टी आई के छात्रों का सेलेक्शन होना है। पिछले वर्ष 2024 मे हमारे से एलएनटी कांचीपुरम मे 75 छात्रों का चयन किया गया था जो सभी छात्र एलएनटी कंपनी कांचीपुरम मे कार्यायत है। 23 अप्रैल को होने जा रहे कॅम्पस सेलेक्शन मे भाग लेने के लिए 10वीं (मेट्रिक) कक्षा पास होने के साथ आईटीआई मे 60% अंक प्राप्त होना चाहिए। इसमें फीटर, इलेक्ट्रिशन, वेल्डर और मेकेनिक डीजल के छात्र भाग ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...