बोकारो, अप्रैल 19 -- बोकारो जिला एथलेटिक एसोसिएशन की ओर से दोदिवसीय एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन 29 व 30 अप्रैल को विनोद बिहारी स्टेडियम करगली बेरमो में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सचिव गंगाधर यादव ने बताया कि इस 2 दिवसीय एथलेटिक चैंपियनशिप में पांच आयु वर्ग में बालक व बालिका खिलाड़ी विभिन्न स्पर्द्धा में हिस्सा लेंगे। जिसमें विभिन्न क्लब व स्कूल के एथलीट खिलाड़ी अंडर 12, अंडर 14, अंडर 16, अंडर 18 अंडर 20, पुरूष व महिला 20 वर्ष से उपर आयु के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। इस प्रतियोगिता में एक एथलीट खिलाड़ी अधिकतम किसी तीन स्पर्धा में ही हिस्सा ले सकेंगे। इस एथलेटिक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रवेश शुल्क 100 रूपया निर्धरित किया गया है। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के अवसर पर 29 अप्रैल को आकर्षक मार्च पास्ट किया जाए...