अलीगढ़, जून 6 -- विज्ञापन-जलाली वाले गजक एंड स्वीट्स के तीसरे आउटलेट का शुभारंभ फोटो- अलीगढ़। जलाली वाले गज़क एन्ड स्वीट्स के तीसरे आउटलेट का उद्घाटन गुरूवार को योगी कौशल नाथ महाराज द्वारा किया गया। संस्थापक राजीव जलाली ने सभी का आभार जताया। परिवारजन अजय राज, धर्मेश गुप्ता, चंद्रकिशोर जलाली, अनिल, प्रमोद प्रदीप ,दीपक कमल, चारुल ,यश,विशाल, शुभम जलाली परिवार ने पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम में सांसद सतीश गौतम, शहर विधायक मुक्ता राजा, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, पूर्व विधायक विवेक बंसल, महानगर अध्यक्ष भाजपा इंजी.राजीव शर्मा ,पूर्व महापौर शकुंतला भारती, आशुतोष वार्ष्णेय, केके वार्ष्णेय, विवेक बगाई, मनोज सोलंकी, पवन वार्ष्णेय, दिनेश दवाई आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...