गाज़ियाबाद, जून 24 -- गाजियाबाद। विज्ञापन के व्यापार में हिस्सेदारी का झांसा देकर एडवर्टाइजिंग कंपनी संचालक ने विज्ञापन कारोबारी से 80 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित के मुताबिक मोटा मुनाफा कमाने पर तगादा किया तो आरोपी ने 1.17 करोड़ के चेक दे दिए, जो बाउंस हो गए। एंटी फ्रॉड सेल की जांच के बाद वेव सिटी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। शाहपुर बम्हैटा गांव में रहने वाले लव यादव का कहना है कि वह विज्ञापन का व्यवसाय करते हैं। वर्ष 2021 में साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया साइट-चार स्थित विस्तार कम्यूनिकेशन के संचालक रामेंद्र सिंह उर्फ रवि गुर्जर ने यह कहकर उनसे 65 लाख रुपये मांगे कि वह मीडिया-24 के साथ मिलकर गाजियाबाद नगर निगम से विज्ञापन का टेंडर ले रहा है। इस टेंडर में वह उन्हें भी हिस्सा देगा। विश्वास में लेने के लिए रामेंद्र सिंह ने उन्हें बि...