लखनऊ, दिसम्बर 2 -- फोटो लखनऊ प्रमुख संवाददाता राजस्व सचिव एवं राहत आयुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर याशोद ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से प्रदेश के समस्त जनपदों के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के साथ राहत एवं आपदा प्रबंधन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान, उन्होंने शीतलहर से बचाव की तैयारियों में लापरवाही तथा विभिन्न आपदाओं से प्रभावित लोगों को राहत राशि वितरण में देरी पर अधिकारियों को कड़ी चेतावनी जारी की। राहत आयुक्त ने कंबल क्रय, अलाव और रैन बसेरों की जानकारी ली और सभी आवश्यक प्रबंध अविलंब करने के निर्देश दिए। समीक्षा में पाया गया कि केवल 40 जनपदों ने ही रैन बसेरों के लिए कुल 278 स्थलों को चिह्नित किया है। शेष 35 जनपदों में चिह्नांकन, जियो-टैगिंग और पोर्टल पर फीडिंग अभी तक पूरी नहीं हुई है। केवल 42 जनपदों में...