लखीसराय, जुलाई 28 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला प्रशासन द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर संग्रहालय के प्रेक्षागृह में संस्कृति एवं साहित्य क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में दो वर्गों कक्षा 6 से 8 और 9 से 12 में प्रतिभागियों की प्रतिभा का आकलन किया गया। कक्षा 6 से 8 वर्ग में विद्या भवन बालिका विद्यापीठ के कुणाल किशोर एवं विश्वनाथ (दोनों कक्षा 6) ने 83 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि उत्कर्ष चौधरी (8ई) एवं अंकित कुमार (8डी) ने 77 अंक लाकर द्वितीय स्थान पाया। कक्षा 9 से 12 वर्ग में भी विद्या भवन बालिका विद्यापीठ के अंकित कुमार और आदित्य राज (दोनों 9सी) ने 86 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम...