लखनऊ, जनवरी 23 -- फोटो मेल पर है लखनऊ, संवाददाता लाइफस्टाइल और रिटेल डेस्टिनेशन फीनिक्स पलासियो में गणतंत्र दिवस के मौके पर चार दिवसीय रिपब्लिक डे वीकेंड सेलिब्रेशन शुक्रवार से शुरू हो गया। यहां कला, संगीत, शॉपिंग का बेहतरीन मौका है। फीनिक्स मिल्स के रिटेल डायरेक्टर (नार्थ) संजीव सरीन ने कहा कि दोपहर 12 से रात 9 बजे के बीच एक लाख की शॉपिंग पर स्मार्ट वाच तथा 1.5 लाख पर एलेक्सा उपहार दिया जाएगा। बताया कि आर्टिस्टों मैनिया के सहयोग से सुबह 11 से रात 9 बजे के बीच रिपब्लिक डे के विविध आयोजन होंगे। 3डी रिपब्लिक डे मॉडल्स, रिपब्लिक डे प्लेटर्स, कैनवास पर टेक्सचर आर्ट, ज्वेलरी मेकिंग, कैरिकेचर सेशन और फेस पेंटिंग जैसी रोचक कार्यक्रम होंगे। शाम 5 बजे से 8 बजे के बीच तबला, बांसुरी, सितार, मांडोलिन और वायलिन जैसे वाद्य यंत्रों की लाइव प्रस्तुति होग...