लखनऊ, अक्टूबर 1 -- लखनऊ, संवाददाता। विभूति खंड क्षेत्र में एक भवन की दूसरी मंजिल पर स्थित विज्ञापन कंपनी के कार्यालय में मंगलवार देर रात आग लग गई। धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने दमकल टीम को सूचना दी। गोमती नगर, हजरतगंज और इंदिरानगर से दमकल की तीन गाड़ियों ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से आग बुझाई। इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। गोमतीनगर के फायर स्टेशन अफसर सुशील कुमार के मुताबिक रात लगभग एक बजे बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर वर्जिन एडवर्टिजमेंट के कार्यालय में आग की सूचना मिली थी। गोमतीनगर दमकल से तत्काल दो गाड़ियों को रवाना किया गया। टीम ने होज पाइप की मदद से आग बुझानी शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद एक गाड़ी इंदिरानगर से मंगाई गई। साथ ही हजरतगंज स्टेशन से हाइड्रोलिक प्लेटफार्म भी बुलाया गया। कई टीमें लगाकर करीब दो घंटे ...