बोकारो, दिसम्बर 27 -- चास के श्यामपुर बोदरो स्थित एकलव्य इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने अपना द्वितीय वार्षिकोत्सव शनिवार को मनाया। समारोह में मुख्य अतिथि चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक व विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगन्नाथ शाही, विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएसपी ने शिरकत की। वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़चढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विधायक उमाकांत रजक ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...