बोकारो, अगस्त 19 -- बोकारो स्टील प्लांट के प्रस्तावित विस्तारीकरण और बीजीएच को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने के लिए जारी महाहस्ताक्षर के प्रगति की समीक्षा बैठक विस्थापित नेता दिनेश झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बोकारो के दस हज़ार लोगों की ओर से इन मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को भेजे जाने वाले पोस्टकार्ड और दो लाख हस्ताक्षर की प्रगति की व्यापक समीक्षा की गई। बैठक में इस अभियान को और गति देने का निर्णय लिया गया। कुमार अमित ने बैठक में कहा विस्तारीकरण बोकारो के भविष्य से जुड़ा मुद्दा है। इसे प्रारंभ होने से बोकारो के हर वर्ग के विकास को गति मिलेगी। धनंजय चौबे ने कहा बीजीएच यहां का लाइफ़ लाइन है। इसे सुपरस्पेशलिटी बनने से यहां के लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध होगा। बैठक का संचालन योगेन्द्र कुमार व धन्यवाद ज्ञापन राकेश राम ने किया।...