मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- फोटो :सतीश जी मुजफ्फरपुर, वसं : आरपीएस शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार, जो गौतम बुद्ध नैतिक शिक्षा मिशन झारखंड के संयुक्त तत्वाधान द्वारा संचालित है, उसका समापन रविवार को हुआ। दो-दिवसीय सेमिनार के दूसरे और अंतिम दिन टेक्निकल सत्र का संचालन हुआ। जिसमें डॉ. विनोद बैठा, सहायक प्राध्यापक, वाणिज्य विभाग, बिहार विश्वविद्यालय सह उप कुलसचिव, बिहार विश्वविद्यालय, मुज़फ़्फ़रपुर, डॉ. प्रत्युष प्रधान पूर्व प्राचार्य, भुवन मालती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, मोतिहारी एवं डॉ. के. के. मिश्रा, सचिव, गौतम बुद्ध नैतिक शिक्षा मिशन, झारखंड ने संबोधित किया। इस बीच शोधार्थी एवं प्रशिक्षुओं द्वारा इस टेक्निकल सत्र में दर्जनों प्रश्न पूछे गए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के निदेशक राकेश कुमार ने अपने संबोधन ...